BPSC 67वीं new updateपरीक्षा रद्द, प्रश्न पत्र लीक होने पर आयोग ने उठाया कदम. अब साइबर सेल करेगा मामले की जांच |

 #new update

बीपीएससी की आज हुई परीक्षा रद्द कर दी गई है। इससे पहले आरा में परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा होता देख केंद्र पर मौजूद पदाधिकारियों ने इसकी सूचना भोजपुर जिले के वरीय अफसरों को दी गई। सूचना मिलने के बाद भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी और सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।




पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित 67वीं बीपीएससी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने यह कदम प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद उठाया है। बताया जाता है कि परीक्षा होने से पहले प्रश्न पत्र वायरल हुआ था। जब आयोग ने इसकी जांच कराई तो यह प्रश्न पत्र सही पाया गया। इसके बाद आज हुई परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है।



आयोग की ओर से कहा गया है कि वायरल प्रश्न पत्र की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था। आठ मई 2022 को ही रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी गई है। इसके आधार पर परीक्षा को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। वायरल प्रश्न पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराई जाएगी। इसके लिए बिहार डीजीपी से अनुरोध किया गया है।



Comments