नई दिल्ली :-
राज्यसभा में OBC आरक्षण बिल की मंजूरी दे दी गई है , यह मंजूरी लोकसभा में मंगलवार साम
को बहुमत से मंजूरी पास हुआ था । बिल के पक्ष ने कुल 385 वोट पड़े है इसके विरोध में एक भी
वोट नहीं मिला है ।
राजसभा में OBC आरक्षण संशोधन बिल पास होने के बाद अब प्रतेक राज को अपना OBC सूची
बनाने का अधिकार होगा ।
पहले यह अधिकार सिर्फ केंद्र के पास ही था लेकिन अब प्रत्येक राज्य को अपना लोकसभा के
बैठक ने यह मंजूरी दे दी है ।
इसी खुशी में OBC मंत्रियों को साम 6 बजे अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सम्मान समारोह हुआ ।
OBC आरक्षण संशोधन बिल जिसे 127 वे संविधान संशोधन बिल से आर्टिकल 342 ए (3) लागू
किया जायेगा सभी राज्य अपने हिसाब से अपना सूची तैयार कर सकेंगे ।
OBC आरक्षण बिल हुआ पास जानिए सभी जानकारी।
Reviewed by
KESARIADHAM
on
August 20, 2021
Rating:
5
Nice information
ReplyDelete